Article covered by Dainik bhaskar

भारत में बहुत सी ऐसी इमारते और निर्माण हैं जो अपने आप में वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण है। न केवल प्राचीन बल्कि आधुनिक समय में भी बहुत से ऐसे निर्माण हुए है जो अनायास ही अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं और उसके पीछे लगे प्रतिभावान चेहरे को जानने की उत्सुकता जागृत करते हैं। विक्रांत भुते (Vikrant Bhute) भी ऐसे ही एक प्रतिभावान आर्किटेक्ट हैं, जिनकी कुशलता उनके द्वारा डिज़ाइन किये हुए कई निर्माणों में साफ़ झलकती है। विक्रांत जानी-मानी आर्किटेक्चर कंपनी कांसेप्ट आर्किटेक्टस एंड इंटीरियर डिसाइन्स (Concepts Architects & Interior Designers) के मैनेजिंग डाइरेक्टर एवं मुख्य आर्किटेक्ट है। वे अपनी मिनिमलिस्ट आर्किटेक्ट डिसाइनो के लिए मशहूर हैं।

Read the full article: https://dainikbhaskarup.com/colonel-naval-kohlis-empower-activity-camp-is-a-pioneer-in-corporate-training/