Article covered by Dainik bhaskar

भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कर्नल नवल कोहली ने जब व्यवसाय की दुनिया में कदम रखने का निर्णय लिया, उनके मन में एक बात सुनिश्चित थी कि वे भारतीय सेना में अपने बेहतरीन अनुभव का इस्तेमाल कॉर्पोरेट जगत में प्रशिक्षण के लिए करना चाहते थे। इसी योजना के तहत उन्होंने एम्पॉवर एक्टिविटी कैंप की स्थापना की। यह कैंप वर्तमान में ऑफ-साईट कॉर्पोरेट ट्रेनिंग का महत्वूर्ण केंद्र बन चुका है, जो सैकड़ो कॉर्पोरेट कंपनियों के कर्मचारियों को मैनेजमेंट के विभिन्न क्षेत्रो में परिणाम सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।

Read the full article: https://dainikbhaskarup.com/colonel-naval-kohlis-empower-activity-camp-is-a-pioneer-in-corporate-training/